सलूंबर जिले में सेमारी तहसील में भव्य कार्यक्रम आयोजित गणपति महोत्सव समितिमें तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम251 किलो दूध की खीर का भोग लगाकर वितरण कि याप्रसाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलुम्बर जिले मे सेमारी। (बीएल जोशी) नगर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष पहली बार गरबा रास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमारी नगर के बस स्टैंड गणपति चोक में गणपति महोत्सव समिति तथा समस्त नगर वासियो केसंयुक्

तत्वावधान में शरद पूर्णिमा महोत्सव पर इस बार गणपति चोक में प्रसिद्ध न्यू भारत बेंड खेमराज भाई आर्केस्ट्रा पार्टी के द्वारा मधुर गरबा रास के गीतों पर देर रात तक गरबा नृत्य की धूम देखने को मिली। रात नो बजे गणपति चोक में श्री गजानंद जी महाराज व माँ अम्बे माता जी विधि विधान से पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुवात की, जहा पर समस्त नगर वासियो कीइस दौरान सेमारी इंडियन बैंक कर्मचारी मुनेशजी मीना द्वारा इकसठ हजार एक सो एक रुपये की बोली लगाकर माताजी की आरती उतारी गई। आरती के समय गणपति चोक में हजारों की संख्या में सेमारी तथा आसपास क्षेत्रीय लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही, और महा आरती में सभी ने भाग लिया, आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा मात्र 10 मिनट की चर्चा में निश्चित की गई थी जिसे कार्यकर्ताओ द्वारा 10 दिनों तक अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र में पूर्ण प्रचार प्रसार के साथ एक विशाल व भव्य आयोजन का रूप ले लिया, आयोजित कार्यक्रम को कार्यक्रम मे समस्त नगर वासियो का सहयोग प्राप्त हुआ, आरती से पूर्व आयोजन कर्ता ओ का मंच पर माला पगड़ी उपरना पहना कर भव्य स्वागत किया गया, गरबा रास कार्यक्रम में 251 किलो खीर प्रसाद का वितरण किया गया। साउंड सिस्टम अम्बिका साउंड सेमारी का
रहा, जिसकी विशेष भूमिका रही, लोगो ने
देर रात तक जमकर गरबा रास करने में भरपूर रुचि दिखाई। नगर में पहली बार शरद पूर्णिमा पर आयोजित गरबा नृत्य में माता बहिने युवक युवतियां नन्हें मुन्ने बच्चे सजधज कर गरबा स्थल पहुंचे

जहा आर्केस्ट्रा साउंड पर गाय को की मधुर गरबा धुनों पर गरबा रास किया। इस दौरान सेमारी इंडियन बैंक कर्मचारी मुनेश  मीना द्वारा इकसठ हजार एक सो एक रुपये की बोली लगाकर माताजी की आरती उतारी गई। आरती के समय गणपति चोक में हजारों की संख्या में सेमारी तथा आसपास क्षेत्रीय लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही, और महाआरती में सभी ने भाग लिया, आयोजको ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा मात्र 10 मिनट की चर्चा में निश्चित की गई थी जिसे कार्यकर्ताओ द्वारा 10 दिनों तक अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र में पूर्ण प्रचार प्रसार के साथ एक विशाल व भव्य आयोजन का रूप लेलिया,आयोजित कार्यक्रम को लेकर पोस्टर बेनर लगवाए गए जिसमे भव्य कार्यक्रम का आव्हान किया गया जिसे पूर्ण रूप से बड़े ही आंनद और उत्साह के साथ संपन्न किया गया।

रिपोर्टर : जितेंद्र पांचाल सेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Business Parks In India

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक