सलूंबर जिले में पंचायत मैयुड़ी में हुई जाजम बेटक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राम पंचायत मैयुड़ी मे हुई जाजम बेट महिला आर्थि कारीता ग्राम पंचायत में मैयुड़ी मेंहुई जाजम बैठक में बेरीज-चा ओ  महिला हिंसा के बारे में जानकारी दि गई जिसमे 40 महिलाओ ने  लिया  भागबेटी बचा ओं के अन्तगर्त बेटी कि देख भाल अच्छे से करनी चाहिए भ्रूण हत्या नहिकरनी चाहिए आज महिलायें राष्ट्रपति, पायलट, सांसद अध्यापिका   ईन्जीनियर अनेक  पद लिए है बेटी पढ़ाओ  के अन्तगर्त आज सरकार बालिकाओं को छात्रवृती, लेपटॉप बढ़िया शिक्षा 50%, आर क्षण है सो बालिकाओं को पढना अति आवश्यक है पढ़  लिखकर अपने पैर खड़े होने की ताकत के बारे में समझाया  नौकरी या कर अपने स्कुल में मां बाप का नाम रोशन कर सकती है महिला को बैंक से स्वरोजगार लोन मिल सकता है एक समुह बना ओ 20th 30 t 50 रु हर माह का जमा कर समुह का बैंक खाता खोलो लेन देन करों उस मैं आप को रोजगार के। नेट्‌लोन मिलने की जानकारी दी महिलाओं  को कोई फालतु परेशानी छेडखानी करता हे  या अभ्द्र भाषा का कोई इस्तेमाल करता है तो इस नंबर 1090 पर फोन करो तुरत सहायता आप को मिल जाएगी आंगनवाडी केन्द्र मैजुद भी कार्यकर्ता सुरज बाई आशा सहयोगनी, स्वास्थकर्मी सभी सामिल रहे 

रिपोर्टर P .L .G

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक