सलुबंर जिले के ग्राम पंचायत ईडाणा में महिला अधिकारिता के संदर्भ में जाजम बैठक आयोजित की ग, जिसमे ग्राम
साथिन निर्मला प्रजापत ने बताया बेटी पढाओ बेटी बचाओ एवं महिला हिंसा बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। निर्मला प्रजापत ने बताया सरकार ने भी महिलाओं के घरेलू हिंसा के खिलाफ सहायता के लिए 1090,1091 ये टोल फ्री हेल्पलाईन आरी की है। जिनका उपयोग महिलाओं और बलिकाओ को करना चाहिए तथा स्वतंत्र जीवन जीने का सहारा लें। आयोजित जाजम बैठक में आंगनवाडी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी, सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीणौ ने भाग लिया और महिला अधिकारिता विभाग की अनुशंसा पर चलने का प्रण लिया
रिपोर्टर : P .L
