उपचुनाव को लेकर सलूंबर विधानसभा के सलूंबर क्षेत्र में बी जे पी प्रत्याशीअमृत लाल शांत मीणा के जनसंपर्क कार्यक्र टोडा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उपचुनाव को लेकर सलूंबर विधानसभा के सलूंबर क्षेत्र में बी जे पी प्रत्याशी अमृत लाल पत्नी शांता मीणा के जनसंपर्क कार्यक्र में बी जे पी नेता ने जनसंपर्क केकार्यक्रम को संबोधित कर के भारतीय

जनता पार्टी के कार्य कर्ता ने आज सलूंबर जिले के टोडा ग्राम पंचायत में रखी बैठक में सीपी जोशी सांसद चित्तौड़ नाहर सिंह जोधा प्रभारी भगवती लाला सेवक पूर्वचेयर मैन नगर पालिका सलूंबर करण सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष सलूंबर नगर दुर्गा प्रसाद मीणा सेमारी प्रधान कन्या लाला मीणा लसाडिया प्रधान विजेश भलवाड़ा उपाध्यक्ष नगर पालिका सलूंबर रामेश्वर  जोशी पूर्व मंडल अध्यक्ष छप्पन S C मोर्चा पम्मी पहाड़िया जिला मंत्री और अनीश जैन भी बैठक में रहे

मुख्य भूमि का सीपी जोशी सांसद चित्तौड़ कि रही उन्होंने अटल जी के बारे मे बहुत सी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और जिला मंत्री S C मोर्चा पम्मी पहाड़िया जिला मंत्री को भी बहुत धन्यवाद दिया उनका कार्य करने का तरीका बहुत बेहतर लगा और S C मोर्चा पम्मी पहाड़िया जिला मंत्री ने हर घर जा कर लोगो को अपने मत के बारे में प्रेरित किया और अपना मत कितना कीमती है उसके बारे में लोगो को समझाया और अधिक से अधिक वोट करने के बारे में जागरूक किया और C P जोशी ने बीजेपी की सभी योजना के बारे में  जागरूक कर सभा को समापन किया

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!