उपचुनाव को लेकर सलूंबर विधानसभा के सलूंबर क्षेत्र में बी जे पी प्रत्याशी शांता मीणा के जनसंपर्क कार्यक्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उपचुनाव को लेकर सलूंबर विधानसभा के सलूंबर क्षेत्र में बी जे पी प्रत्याशी शांत मीणा के जनसंपर्क कार्यक्र में बी जे पी नेता∼ओ ने जनसंपर्क के कार्यक्रम को संबोधित कर के भारतीय जनता पार्टी S Cमोर्चा के कार्यकर्ता ओं ने आज सलूंबर जिले के सलूंबर के गरबा चौराहा खटीक वाड़ा मोहल्ला में रखी बैठक मेंदुसरा दौरा ईसरवास में हुई बी जे पी S C मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान पूर्व पार्षद राम लाल मोर्चा उपाध्यक्ष और पूर्व जिला अध्यक्ष पूरण महामंत्री दिलीप और S C मोर्चा के हीरा लाल गर्ग करावली और 


S C मोर्चा पम्मी पहाड़िया जिला मंत्री भी सामिल रहे बैठ में मुख्य भूमिका पम्मी पहाड़िया जिला मंत्रीका रहा हर घर जा कर लोगो को अपने मत के बारे में प्रेरित किया और अपना मत कितना कीमती है उसके बारे में लोगो कोसमझाया और अधिक से अधिक वोट करने के बारे में जागरूक किया बीजेपी की सभी योजना के बारे में भी जागरूक कर सभा को समापन किया

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!