बांसवाड़ा
जिलें के लिमथान गांव में 11000 महिलाओं की कलश यात्रा से तीन दिवसीय 108 कुंडी यज्ञ सम्पन्न हुआ। विप्र फाउंडेशन द्वारा सनातन धर्मसभा के प्रकल्प में लिमथान गांव में तीन दिवसीय 108 कुंडी यज्ञ की पूर्णाहुति के
साथ यज्ञ संपन्न हुआ। गांव की नदी से गाँव में परिक्रमा करते हुए 11000 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई जो मंदिर पर आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सुदूर जनजाति क्षेत्र के छोटे गाँव में जनजाति परिवारों के
उत्साह पूर्ण वातावरण में बडे हर्ष के साथ ही भगवान श्री परशुरामजी और श्री कृष्ण मंदिर पर ध्वज और शिखर कलश चढ़ाया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम महामंडलेश्वर पंच अग्नि अखाड़ा ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी जी महाराज के करकमलों से सम्पन्न हुआ।संत रामदास जी महाराज गंगोत्री से आकर उपस्थित हुए l इस अवसर राज. सरकार के वनमंत्री संजय शर्मा भी आये, यज्ञ में भाग लेकर परशुरामजी मंदिर के दर्शन किए। गुरूदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। एक आदिवासी महिला
कमलाबाई मीणा से परशुराम जी के मंदिर पर पूजा करते हुए पूछा गया तो उसने कहा ये मंदिर तो 1100 वर्ष पुराना है। इसी स्थान पर भगवान श्री परशुरामजी ने श्री कृष्ण भगवान को सुदर्शन चक्र दिया था। इस मूर्ति पर अभी वज्रलेप करवाया गया। श्री कृष्ण मंदिर भी आमने सामने है। पूर्णाहुति के समय महर्षि उत्तम स्वामी जी ने कहा-आज इस गाँव में जनजाति परिवारों का हर्ष जो देखा गया,उससे भगवान परशुराम जी भी प्रसन्न है। इतने छोटे से गाँव में हजारों माताएं – बहिने कलश यात्रा में आई। यज्ञ भी 108 कुंडी
हुआ। ये इतनी भारी गर्मी में ये परशुराम जी की कृपा का प्रमाण है। मंच पर अपने
उद्बोधन में विप्र फांउडेशन के प्रकल्पों विभिन्न कार्यों को सराहनीय बताया ।
इस अवसर पर धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्वों से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए कहा- किसी भी प्रलोभन में आकर धर्म परिवर्तन नहीं करें। स्वधर्म निधनं श्रेय पर धर्म भयावह”। अंग्रेजीयत के लोग लोभ-लालच दे रहे हैं। उनके जाल में नहीं आएं। पहलगांव हमले से कुद्ध होकर उत्तम स्वामी जी ने कहा-पड़ोसी देश खंड खण्ड होगा। सनातन धर्म ही विश्वकल्याण की कामना करता है। वही विश्व का मानव धर्म है। और आतंकवाद का समूल नाश आवश्यक है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष जोन ए 1 नरेन्द्र पालीवाल उदयपुर ने कहा- विप्र फाउंडेशन बाँसवाड़ा द्वारा श्रीपरशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर ये तीन दिवस यज्ञ का आयोजन सराहनीय और प्रेरणादायी है l
इससे पहले प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश जोशी, ललित जोशी,राजेश पालीवाल उदयपुर, चन्द्रशेखर मेहता पूर्व जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन प्रतापगढ़ आदि ने गुरुदेव को माला पहना कर,उपरणें ओढाकर स्वागत किया l
संचालन विनोद पानेरी ने किया। आचार्य दिव्यभारत पंड्या, निखिल त्रिवेदी आदि उपस्थित थे l
प्रतापगढ़ के रोकडिया हनुमानजी में 9 मई से होने वालीं कथा का निमंत्रण – जिला कलेक्टर डॉ.इन्द्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल एवं समस्त गुरु भक्तों को चन्द्र शेखर मेहता अंतरिक्ष मेहता ने दिया।
रिपोर्टर नारायण सेन
