राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ पंजी जयपुर के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उदयपुर व सलूम्बर जिले की 20 उप शाखाओ मे आज एक दिवसीय धरना दिया गया l उपशाखा अध्यक्ष, उपशाखा मंत्री एवं जिला प्रतिनिधि के नेतृत्व में *पदोन्नति नहीं तो काम नहीं* को लेकर
समस्त विकास अधिकारियो को ज्ञापन एवं 11सूत्री नवीन मांग पत्र सौंपा, एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया एवं आज से स्वामित्व योजना कार्य मे असहयोग रहेगा जिला अध्यक्ष शंकर लाल कुम्हार ने बताया कि ग्राम
विकास अधिकारी संवर्ग की विगत 5 वर्षों से पदोन्नतियां लम्बित है एवं लगभग 500 ग्राम विकास अधिकारियों की बंद लिफाफा तथा डेफर प्रकरण लम्बित है । सरकार से हमारी मांग है कि 5 वर्षों से लम्बित पदोन्नतियां , बंद लिफाफा तथा डेफर प्रकरण का जल्दी से जल्दी
निस्तारण करें। एवं 11 सूत्री नवीन मांग पत्र की मांगे पूरी करे। जिला मंत्री हरीश सुथार ने बताया कि अगर सरकार द्वारा ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की समय पर पदोन्नतियां नहीं की जाती तो 15 मई 2025 से संपूर्ण प्रदेश में कलम बंद असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न उपशाखाओ मे समस्त ग्राम विकास अधिकारीगण धरने पर उपस्थित रहे।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
