सलूम्बर। जिलें के पटेल समाज सलूंबर महिला मंडल बैठक संपन्न हुई जिसमें भगवान श्रीसत्यनारायण मंदिर पाटोतसव दिनांक 8 मई से शुरू होगा जो पांच दिन तक संचालित होगा। शहर के पटेल समाज महिला मंडल द्वारा भगवान श्रीसत्यनारायण मंदिर परिसर में महिला मंडल
अध्यक्ष सरोज पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज की महिला की उपस्थिति में सर्व समिति से निर्णय लिए गए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीसत्यनारायण मंदिर पाटोतसव कार्यक्रम पांच दिवसीय आयोजित होगा प्रथम दिवस 8 मई 2025 एकादशी को शाम को भजन सुंदरकांड एवं एकादशी कथा वाचन दिनांक 9 मई शाम 8:00 बजे रंगोली कार्यक्रम 10 मई को सुबह 8:00 बजे भगवान सत्यनारायण भगवान की शोभायात्रा ध्वजारोहण तथा आरती का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 12 मई को पूर्णिमा की संगीतमय कथा का आयोजन होगा। महिला मण्डल बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य में अध्यक्ष सरोज पटेल उपाध्यक्ष जया पटेल सोनल पटेल उषा पटेल हेमलता पटेल हेमा पटेल रेखापटेल तुलसापटेल लतापटेल निर्मला पटेल मंजुला पटेल सुनीता पटेल इंदिरा पटेल एवं पिंकी पटेल आदि थे। यह जानकारी महिला मंडल संरक्षक द्वारा दी गई।
रिपोर्टर नारायण सेन
विज्ञापन
