जिला स्तरीय विश्व मजदूर दिवस मनाया, न्यूनतम वेतन की 800 रुपया की रखी मांग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्बर जिलें में अरावली निर्माण मज़दूर सुरक्षा संघ व उजाला संगठन के सयुंक्त तत्वाधान में सेरिंग तालाब पर जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ब्लॉकों के निर्माण ,नरेगा , माइंस कार्य से जुड़े श्रमिको ने भाग लिया
श्रमिको ने अपने मांगो के साथ सलुम्बर के मुख्य चौराहों से रैली निकलते हुए उपखंड कार्यलय में श्रमिको मांगो जिसमे , नरेगा में 200 दिन काम , पेंशन 3500 रुपया की मांग, BOCW कार्ड की योजनाओं में लाभ , पंचायतों में फर्जीवाड़ा आदि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय पहुंचे नायाब तहसीलदार देवहिंग भाम्भोर को को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। व सलूम्बर ज़िला कलक्टर श्री अवधेश मीणा को भी ज्ञापन देकर मांग रखी।अरावली निर्माण मजदूर संगठन के अध्यक्ष कन्हैया लाल ने मजदूरों ने मज़दूरों के संघर्ष का इतिहास बताते हुए आज श्रमिको की समस्या पर प्रकाश डाला श्रमिको हक व अधिकारों के बारे में मज़दूरों के समस्याओं के बारे में अबगत कराया साथ ही उजाला संगठन की सदस्य मोगी बाई ने प्रवासी श्रमिकों के परिवारों की परेशानी के बारे बताते हुए महिलाओं श्रमिकों की समस्या के बारे में चर्चा किया । श्रमिको के स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा के बारे में चर्चा करते हुए कमलेश शर्मा ने बताया कि जब स्वास्थ्य हमारा अधिकार है फिर भी मज़दूरो को सही समय पर सुविधा का लाभ नही मिलता।उदयपुर से मंजू राजपूत ने श्रमिक वर्ग के अधिकारों व कानूनों के बारे में जानकारी दी। कार्य्रकम।में सांस्कृतिक व खेल के माध्यम से श्रमिकों के महत्व बारे समझाया गया ।कार्यक्रम में मज़दूर संगठन के सैकड़ों श्रामिक , आजीविका बी प्रधान संस्थान, वसुधा सेवा समिति , श्रम सारथी , उदयपुर ऊर्जा , अरावली व उजाला संगठन के सदस्य ,उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन केवराम मीणा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai