सलूम्बर जिले के कन्तोडा गांव मे भगवान् विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज संपन्न हुई मेवाड़ा सुथार समाज के द्वारा वह कंन्तोडा कुटुंब परिवार के द्वारा भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें सुथार समाज के छपन वागड़ मेवल व खड़क के कई सुथार समाज के लोग वह बच्चे बुजुर्ग महिलाएं मौजूद रहे दो
दिवसीय प्रोग्राम के बाद कल शाम को भव्य भजन कीर्तन वह घूंघट की बोलियां भी लगाई गई जिसमें आज हवन के साथ में
आहुतिया भी लगाई गई वही विश्वकर्मा भगवान के नारों के साथ भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति मंदिर को स्थापित की गई जिसके पश्चात विश्वकर्मा जी की आरती की गई पूरे दिन के प्रोग्राम के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया सुथार समाज की गुरुमा ने भी इस प्राण प्रतिष्ठा व भजन कीर्तन मे भाग लिया
जिसमे टेंट व पानी की सुविधा पर जोर दिया गया जिसमे डीजे व बेंड बाजो पर बच्चे बुजुर्ग महिलाये डांच व नाचते नजर आये व भगवान विश्वकर्मा के जय कारो से पूरा कन्तोड़ा गांव गुज उठा
सुथार समाज व कन्तो डा सुथार समाज के द्वारा व अन्य समाज के लोग दर्सन के लिए उमड़ पड़े पूरे गांव में कलश यात्राओं के साथ महिलाओं ने भगवान विश्वकर्मा के गीत गाए उसके बाद भगवान विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई
रिपोर्टर हितेश सुथार
