केंद्र में पटेल पाटीदार डांगी समाज के बोर्ड की मांगः पटेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलुम्बर जिले के मेवल क्षेत्र के अजबरा गांव में सरदार  पटेल की प्रतिमाअनावरण केंद्र में डांगी पटेल पाटीदार समाज के बोर्ड की मांगः डांगी सेमाल । सलुम्बर जिले के मेवल क्षेत्र के अजबरा गांव में रविवार को दोपहर में आंगनवाडी के निकट स्थित चौक में भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया है। अब सरदार पटेल चोक के नाम पर प्रतिमा स्थापित करने के बाद सरदार पटेल चौक से जाना गया। सर्व समाज के लोगो ने भाग लिया। स्थानीय गांव के युवाओं ने अतिथियो को तिलक लगाकर दूपट्टा से स्वागत किया और जय सरदार पटेल के जयकारों से गुज उठा। साथ ही विधायक डांगी में सभा संबोधित करते हुए कहा समाज में शिक्षा और जागरूकता ही समाज का विकास है। साथ ही केंद्र में डांगी पटेल पाटीदार समाज बोर्ड की गठन की मांग है, जो बहुत जल्दी होगी। डांगी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल कोजीवन परिचय देते हुए भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को “राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान उदयपुर सरस डेयरी अध्यक्ष डालचंद डांगी, गिर्वा पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, डांगी पटेल पाटीदार महाकुंभ के नेतृत्वकर्ता देविंग भाई पाटीदार, पूर्व महामंत्री नरेन्द्र मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष धनराज पटेल, मंडल उपाध्यक्ष किशोर सिंह गिंगला उप सरपंच नाथूलाल कोलावत, डांगी पटेल समाज सस्था अध्यक्ष लालूराम पटेल, समाजसेवी नरेंद्रसिंह आसुलिया, गुमानसिंह, ईश्वर जैन, डॉ. मनीष पटेल सहित समाजजन ने भाग लिया। डॉ. मनीष पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया

संवाददाता : विनोद गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Business Parks In India

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक