सलूंबर जिले में ग्राम पंचायत गुडेल में जाजम बैठक रखी गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूंबर जिले में ग्राम पंचायत गुडेल में जाजम बैठक रखी गई गुडेल पंचायत में

महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाडी केन्द्र गुडेल पंचायत में साथीन कमला मेघवाल के अन्तर्गत बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई, जिसके अन्तर्गत बताया गया, कि बालिकाओं को हमेशा सरकारी योजनाएँ दी जा रही हैं, बालिकालो के लिए आगे बढ़ने के लिए सरकार ने कई योजनाए की जानकारी बताई। जिसमें फ्री RKCL कम्प्यूटर कॉर्स एवं निः शुल्क शिक्षा तथा छात्रवृत्ति की जानकारी दी गई। बालिकाओं को को सरकार ने सरकारी नौकरी में 50% आंरक्षण की सुविधाएँ बताई । और गाँव के संरपंच कुंक बाई मीणा एवं वार्डपंच सहयिका सुरज वाई, स्वास्थ्य कर्मी गीता मेघवाल और 40 महिला उपस्थित है। जाजम बैठक के कार्यक्रम में उपस्थित रहें। तथा सभी ने बैठक में महिलाओं एवं बालिकाओं के आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा सभी महिलाओं ने आपस में विचार-विमर्श किया। साथ ही महिलाओं को पंचायत साथिन के साथ सुझाव व अपना-अपना विचार देकर कार्यक्रम को समापन किया।

संवाददाता : विनोद गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक