उदयपुर। बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर में रामनवमी के पावन पर्व पर समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल एवं आश्रम अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय के

आतिथ्य में हवन एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। गोपाल कनेरिया के पुरोहित्व में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ प्रभुजनों ने हवन में समाज कल्याण, विश्व कल्याण,आत्म कल्याणार्थ और उत्तम स्वास्थ्य की भावना को लेकर आहुतियां दी। इस अवसर पर कनेरिया ने कहा कि हवन वातावरण को शुद्ध करता है, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है जिससे मन और तन को शांति मिलती है। आश्रम में निवासित सभी प्रभुजनों ने एवं पधारे हुए सभी सेवाभावियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभुजनों के साथ राजेश गर्ग, श्रीमती अल्पना गर्ग,सुनील चौहान, श्रीमती सरिता चौहान,आर के गर्ग, चिन्मय गर्ग,अशोक कोठारी,ज्योति मल्होत्रा, सुल्तान सिंह,रोहित कुमार, सुखदेव, उदय सिंह आदि ने हवन में आहुतियां दी।अभिषेक,शोभित तायल एवं श्रीमती विभा तायल ने अपने प्रियजन स्व.राकेश जी तायल की स्मृति में अपना घर आश्रम उदयपुर को प्रभुजनों की सेवा में एक मोटरसाइकिल वाहन सप्रेम भेंट किया।
रिपोर्टर नारायण सेन
