प्रतापगढ़। काचरियां चन्द्रावत गांव के युवक की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था पुलिस ने इसे एक्सीडेंट बताया।
विरोध में ग्रामीनो ने आज प्रतापगढ़ एसपी कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणजन धरने पर बैठ गए l किसान नेता श्यामलाल के नेतृत्व में रैली के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचें ।
काचरिया चन्द्रावत गाव मध्य प्रदेश निवासी सुरेशचंद बावरी ने बताया कि 11 जून को बेटे प्रकाशचंद के मोबाइल पर धमकी भरे कॉल आए थे। वह पिपलियामंडी जाने की कहकर
निकला था। कॉल रिकॉर्डिंग परिजनों के पास सुरक्षित है। उसी रात दो बजे प्रकाश के साले जसवंत ने फोन कर बताया कि प्रकाश गड्ढे में गिरा। सिर में चोट लगी। अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने
छोटीसादड़ी थाने में आवेदन देकर हत्या के प्रकरण को एक्सीडेंट का रूप देने का आरोप लगाया। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। छोटीसादड़ी पुलिस इसे एक्सीडेंट मान कर चल रही है। पर ये हत्या का प्रकरण बताया जा रहा है l दिन में ग्रामीणों ने एस पी ऑफिस के बाहर बहुत हंगामा किया।नारे बाजी की इसके बाद समाज सेवी चन्द्रशेखर मेहता ने ग्रामीणों से चर्चा कर समझाईश की और ज्ञापन कार्यालय मैं प्रस्तुति करने के लिए कहा l फिर पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्र सिंह राव ने चर्चा की इसके बाद शांति पूर्वक श्यामलाल किसान नेता के नेतृत्व में एस पी विनीत बंसल को ज्ञापन दिया गया l
रिपोर्टर नारायण सेन
