प्रतापगढ़। रामद्वारा में ब्रह्मलीन संत श्री 108 श्री रामदास महाराज की 26वीं पुण्यतिथि सत्संग महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा के भंडारी जी एवं रामद्वारा ट्रस्ट प्रतापगढ़ के अध्यक्ष संत श्री शंभूराम
महाराज ने धर्मसभा में कहा कि गौसेवा सबसे बड़ी सेवा है गाय को माता का दर्जा प्राप्त है गाय के दूध में रोग प्रतिरोधक शक्ति है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है गाय का दूध बुद्धि के लिए श्रेष्ठ है बर्तन माजने में भी गाय के गोबर की राख सर्वोत्तम मानी गई है मृत्यु के उपरांत भी गोबर का लेप किया जाता है गाय को साधारण पशु ना समझे धार्मिक आयोजन हवन में भी गाय के गोबर के कंडो का ही महत्व है हाथों में गुड़ लेकर गाय को खिलाने से भाग्य उदय होता है व हाथों की रेखाएं बदल जाती है अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता हैं गाय के शरीर पर हाथ
फेरने से कई प्रकार के दोषों का निवारण होता है आज गायों को लावारिस छोड़ना असहनीय है आज संपूर्ण विश्व युद्ध की कगार पर खड़ा है बड़ी परमाणु शक्ति आपस में टकरा रही है इसका परिणाम गंभीर होने वाला है सत्संग में कुल 32 प्रकार के दोष होते हैं सभी प्रकार के दोषों का निवारण गौसेवा कर किया जा सकता है ग्रह दोष वास्तु दोष पितृ दोष सभी दोषों के निवारण के लिए गौ सेवा करनी चाहिए अपना जन्मोत्सव विवाह वर्षगांठ गौशाला में जाकर मनाने हेतु संत श्री ने सभी को संकल्प दिलाया इसी क्रम में आज दिनांक 21 जून शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से एकादशी की कथा का वाचन एवं सत्संग होगा संध्या के समय संध्या आरती होगी एवं रात्रि में 8:30 बजे से संतों के प्रवचन एवं जागरण व भजन कीर्तन होंगे धर्म सभा में संत श्री विनोदीराम रामस्नेही गौशाला के सदस्यों एवं दलोट रायपुर सलामगढ़ अरनोद चूपना पिपलौदा जावरा रतलाम शेरपुर सैलाना आंबा आदि कई स्थानों से पधारें हुए भक्तों के विशेष आग्रह पर संत श्री शंभूराम महाराज ने धर्म सभा में अपना इस वर्ष का चातुर्मास गौशाला हेतु स्वीकृत किया जिससे सभी भक्तों में खुशी की लहर दौड़ उठी एवं सभी भक्तों के द्वारा गौशाला के सदस्यों को बधाई दी गई। संत श्री और गौशाला के सभी सदस्यों द्वारा सभी भक्तों को गौशाला में पधारने हेतु निमंत्रण दिया गया रामद्वारा में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के विराम दिवस पर भंडारें का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भागवत कथा का आयोजन गोपाल घनश्याम योगेश सोनी परिवार द्वारा किया गया भागवत सप्ताह में सेवा देने वाले सभी भक्तों के प्रति आयोजक परिवार द्वारा आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्टर नारायण सेन
