उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मुख्य कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। 20 मई से संचालित योग पूर्वाभ्यास का अंतिम चरण 20 जून को गांधी ग्राउंड उदयपुर में सफलता
पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों विद्यार्थियों पुलिसकर्मियों सामाजिक संगठनों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 6:00 बजे शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा पेयजल छाया प्राथमिक
चिकित्सा पार्किंग और सुरक्षा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है।इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीन परंपरा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिलेवासियों से अनुरोध है कि वे अधिक से
अधिक संख्या में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।” अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं योग समन्वयक वार सिंह ने बताया कि “लगातार एक माह से चल रहे पूर्वाभ्यास में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।” नोडल अधिकारी डॉ राजीव भट्ट ने कहा कि “कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी विभागों में समन्वय
सुनिश्चित किया गया है।” सहायक नोडल अधिकारी शोभालाल औदीच्य ने कहा कि “सभी व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा कर ली गई है। प्रतिभागियों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं।” दोपहर 12:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट के कॉन्फ्रेंस हॉल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं समन्वयक वार सिंह और नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश द्वारा सभी विभागों एवं संस्था प्रमुखों की बैठक ली गई। बैठक में सभी को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
रिपोर्टर नारायण सेन
