सलूंबर जिले के सेमारी की ग्राम पंचायत कुंडा के शिवसागर तालाब खाखरिया पर ब्लॉक स्तरीय पर वंदे गंगा जल संरक्षण जन
अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन कार्यक्रम में 21कलश यात्रा निकाली गई महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इस यात्रा में भाग लिया और सरोवर जल पूजन भी किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी रिपुसूदन सिंह मुख्य अतिथि प्रधान दुर्गा प्रसाद मीणा पटवारी राजीविका समस्त कार्मिक वार्ड पंच ऊकार रबारी भावना देवी सरपंच समाजसेवी दिनेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी शंकर मेघवाल, कनिष्ठ सहायक बंशीलाल मीणा सहित विभागीय अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे विकास
अधिकारी द्वारा जल संरक्षण अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन किया तथा प्रकृति के प्रति कर्तव्य प्रकट कीया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्ति एवं पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित करना रहा जिला कलेक्टर अवधेश मीणा ने कहा इन 15 दिनों में जल संरक्षण के लिए जन-जन की भूमिका
बेहद आवश्यक है। उपस्थित लोगों को जल एवं वृक्ष बचाने का संदेश दिया और अपील की कि हम सबको मिलकर इस अभियान को बेहतर रूप से आगे बढ़ाना हे जल केवल संसाधन नहीं, जीवन का मूल है। इसे पूजनीय मानकर संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने अपील की कि हम सब मिलकर जल स्रोतों की रक्षा करें, भूजल स्तर बढ़ाएं और पौधरोपण को जन-आंदोलन
बनाएं। इसके समस्त जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एव पुलिस प्रशासन आदि मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रभु लाल मीणा द्वारा किया गया
रिपोर्टर जितेन्द्र पंचोली
