उदयपुर। जेएसजीआईएफ मेवाड रीजन के तत्वाधान में जेएसजी मेन उदयपुर द्वारा चार दिवसीय योग शिविर शहर के सुखाड़िया समाधि पार्क में चौथे दिन प्रातः 6 बजे से आरम्भ हुआ जिसका समापन 7. 30 बजे हुआ। शिविर में जेएसजी आई एफ मेवाड़
रीजन के अध्यक्ष जे. अरुण माण्डोत जेएसजी आईएफ मेवाड़ रीजन के सचिव जे. आशुतोष सिसोदिया एवं जेएसजी मेन उदयपुर के अध्यक्ष के एस नलवाया सचिव गौतम नागोरी शिविर संयोजक जे.सुभाष मेहता जे.कमल कोठारी लाफ्टर क्लब और सुखाडिया मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहें। चार दिवसीय शिविर में योगाचार्य विशाल अग्रवाल ऋषि
नारायण मिश्रा शुभा सुराणा श्वेता चण्डालिया और प्रिया कालरा द्वारा योग सिखायें गए। योगाचार्य का ऊपरणा ओढाकर सम्मान किया
गया। लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष सुभाष मेहता ने बताया कि इसी पार्क में दिनांक 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
रिपोर्टर नारायण सेन
