सलूंबर जिले के सेमारी रेलवे ट्रैक पर पूरे भारतवर्ष में ट्रेनों के संचालन के दौरान होने वाले पशु हादसों के रोकथाम हेतु मजबूत तारबंदी की मांग की शुरूआत उदयपुर से डूंगरपुर के बीच से करने को लेकर आज
सेमारी रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के समस्त गौ रक्षक मेवाड-वागड के समस्त सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रेलवे संघर्ष समिति सेमारी और स्थानीय लोगों की साक्षी में एक वृहद स्तर की सभा का आयोजन किया गया सभा के प्रारंभ में हिमालय जैन और भरत कुमार जैन एवं समस्त ग्राम वासी द्वारा पिछले दो वर्षों से रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा किए गए विभिन्न अधिकारियों व
जनप्रतिनिधियों को दिए गए ज्ञापन व मुलाकात सहित रेलवे ट्रैक के आसपास बसे गांव में जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया लेकिन आज तक सिवाय आश्वासन के कुछ भी हासिल नहीं हुआ और इन पशु हादसों में जरा भी कमी नहीं हो रही है अपितु अनवरत जारी है इस नेक मुहिम की शुरुआत सेमारी से हुई है इस कारण से इस आंदोलन का आगाज भी सेमारी रेलवे स्टेशन से किया गया है गौ सेवक प्रवीण सिंह चौहान द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पी आई एल दायर करने की बात कही गई रौनक चौधरी द्वारा इस
आंदोलन में फेंसिंग कार्य शुरू होने तक जुड़े रहने का प्रण लिया गया रेल पशु हादसे रोकथाम आंदोलन के संरक्षक अनुराग जैन ने इस ज्वलंत मुद्दे पर समाधान तक साथ रहने का आश्वासन दिया सभा के अंत में महामहिम राष्ट्रपति महोदया महामहिम मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय प्रधानमंत्री रेल मंत्री मुख्यमंत्री राजस्थान सांसद उदयपुर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर सहित रेलवे व सामान्य प्रशासन के आला अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को अंतिम स्मरण पत्र के रूप में ज्ञापन सौपा गया जिसमे उदयपुर से डूंगरपुर के बीच में आगामी तीन माह में मजबूत तारबंदी फेंसिंग कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आगामी 1 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गयी कार्यक्रम में पंकज जोशी व समस्त V वागड टीम अनुराग जैन व वागड बने वृंदावन टीम शैलेश त्रिवेदी हार्दिक मेनारिया घनश्याम सिंह थाणा राजेंद्र कलाल अविनाश मीणा सलूंबर जितेश कटरा प्रवीण परमार अभिषेक चौहान सागर मेहता ऋतिक त्रिवेदी चिराग वैष्णव सुरेंद्र सिंह पंवार पीयूष मेहता सहित लगभग 1200 से अधिक गौभक्त मौजूद थे रेलवे प्रशासन की ओर से यातायात निरीक्षक डूंगरपुर जितेन्द्र मीणा सेमारी स्टेशन अधीक्षक हेमेंद्र शर्मा आरपीएफ से वीरेंद्र सिंह रत्नाकर, जीआरपी से रामबाबू सिंह सेमारी थाना अधिकारी गोपाल कृष्ण परमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की संपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारी पुष्पेंद्र जैन व संचालन हिमालय जैन ने किया
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
