सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक झल्लारा तहसील कार्यालय परमौजूद रहेंगे तहसीलदार झल्लारा तहसील कार्यालय में साल भर से रिक्त तहसीलदार पद से आमजन को होने वाली परेशानी को लेकर उचित निर्णय लेने का निर्णय लिया बाद बुधवार शाम सलूंबर तहसीलदार डॉ. मयूर शर्मा ने झल्लारा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ तहसील कार्यालय में बैठक की। ग्रामीणों को होने वाली समस्या को देखते हुए रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक तहसीलदार शर्मा के झल्लारा तहसील कार्यालय में मौजूद रहने का निर्णय लिया गया। रोजाना झल्लारा तहसील कार्यालय पर ही दो घंटे तहसीलदार के मिलने से क्षेत्र वासियों को सलूंबर जाने सहित तहसीलदार के आने का इंतजार करने की परेशानी से राहत मिलेगी।
बता दें कि झल्लारा तहसीलदार का का अतिरिक्त प्रभार सलूंबर तहसीलदार के पास होने से यहां काम के लिए आने वाले ग्रामीणों को या तो सलूंबर तहसीलदार के झल्लारा आने का इंतजार करना पड़ता था या करीब 15 किमी दूर उप खंड मुख्यालय जाकर अपने काम करवाने पड़ते थे। ग्रामीणों को होने वाली समस्या में ‘झल्लारा तहसीलदार का पद साल भर से खाली, 29 पंचायतों के 130 गांवों के हजारों ग्रामीण परेशान’ होने के
बाद झल्लारा तहसील के अतिरिक्त प्रभारी सलूंबर डॉ. मयूर शर्मा, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल गरासिया, भाजपा झल्लाय मंडल अध्यक्ष अम्बालाल कलाल, भाजपा भबराना मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान, भबराना भाजयुमो अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान, भबराना मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह गोपावत, किसान मोर्चा
अध्यक्ष वालाराम पटेल, पंचायत समिति के नेता प्रतिपक्ष होम राम मीणा, पूर्व पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह अहाड़ा, संयोजक हितेश जोशी, हिम्मत सिंह तंवर, नाथू सिंह चौहान, झल्लारा सरपंच प्रतिनिधि गौतम लाल मीणा आदि की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से राजकीय कार्य या विशेष कारणों को छोड़ कर तहसीलदार मयूर शर्मा के झल्लारा तहसील कार्यालय पर मौजूद रहने व इस अवधि में यहां के कार्य के अलावा आवश्यक कार्यों पर मौजूद रहने का निर्णय लिया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की राजस्व संबंधित समस्याओं को भी तहसीलदार के समक्ष रखा। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें किसी राजकीय आवश्यक कार्य को छोड़ कर रोजाना सुबह साढ़े नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक झल्लारा तहसील कार्यालय पर पर मौजूद र रहने का। निर्णय लिया गया है। इसके अलावा भी कभी कोई आवश्यक कार्य हुआ तो भी सेवाएं दी जाएंगी। – डॉ. मयूर शर्मा, तहसीलदार सलूंबर व अतिरिक्त प्रभार झल्लारा
सवादाता विनोद गर्ग
