बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाने के पालोदा गाँव में लालाजी पाटीदार की पुत्री बारह साल लड़की जो चौथी कक्षा की छात्रा थी घर पर अकेली थी परिवार के सभी सदस्य खेतों मेंगेहूं काटने के काम पर गए हुए थे वापस आकर देखा तो लड़की का सिर धड़ से कटा हुआ अलग मिला था।
मौके पर तीन थानों की पुलिस पंहुची और जांच में जुटी हुई है इधर पटेल समाजजनों में भारी आक्रोश है।
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
