सलूंबर जिले की ग्राम पंचायत में सदकड़ी के ग्रामीण एवं सरपंच वार्ड पंच समाजसेवी ने तहसील कार्यालय पर ज्ञापन दिया
जिसमे पटवारी अरविन्द सिंह शक्तावत को अपरिहार्य कारणों से तहसील कार्यालय में लगाकर अतिरिक्त चार्ज अन्य पटवारी को सौप रखा है जिनके पास पहले से ही अन्य ग्राम पंचायतो का चार्ज है जिनके परिणाम स्वरूप स्थानिय ग्राम पंचायतो की
आमजन तथा विशेषकर विधालय नवीन सत्र प्रारम्भ होने विधार्थियो को सम्बधित दस्तावेज बनाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड रहा है।पूर्व पदस्थापित पटवारी अरविन्द सिंह शक्तावत को पुनः ग्राम पंचायत सदकडी पटवारी चार्ज देकर आमजन को आने वाली समस्याओ निजात मिलेगी
सरपंच ग्राम पंचायत-उपला कला के सूरजमल मीणा सड़कड़ी समाजसेवी सतीश मीणा पूर्व सरपंच नारायण लाल मीणा पूर्व सरपंच धूलेश्वर मीणा प्रकाश वार्ड पंच रामजी मीणा धनेश्वर मीणा शंकर लाल मीणा कालू लाल मीणा नारायण लाल समाजसेवी किशन मीणा समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
