जे एस जी मेन द्वारा चार दिवसीय योग शिविर में बताऐं योगा टिप्स

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर। जे एस जी आई एफ मेवाड़ रीजन एवं सुखाड़िया मित्र मंडल द्वारा योगाभ्यास के दूसरे दिन प्रातः 6:00 बजे आरंभ हुआ। शिविर में योगाचार्य विशाल अग्रवाल एवं ऋषि नारायण मिश्रा ने त्रिकोणासन, भस्त्रिका, स्ट्रेचिंग, सूक्ष्म योग एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। शिविर में लाफ्टर क्लब के घनश्याम नागदा द्वारा लाफ्टर योगा एवं योगाचार्य राजेंद्र चौधरी द्वारा भी नियमित व्यायाम कराया गया जिनका ऊपरना ओढ़ाकर एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन के अध्यक्ष अरुण मांडोत ने बताया इस शिविर का समापन 20 जून को होगा इस अवसर पर जेएसजी आईएफ मेवाड़ रीजन के सचिव जे आशुतोष सिसोदिया एवं जेएसजी मेन उदयपुर के अध्यक्ष के एस नलवाया, सचिव गौतम नागोरी, शिविर संयोजक जे सुभाष मेहता, जे कमल कोठारी और शिविर के सहसंयोजक जे नरेंद्र सेठ, ठाकुरदास वैष्णव, अभय चित्तौड़ा, सहित गोपाल कनेरिया, सागरमल मोगरा, महेश गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सी पी चेचानी, श्वेता जैन, मीडिया प्रभारी रमेश चौधरी और अन्य सम्भागी उपस्थित रहें। दूसरे दिन शिविर में 70 सदस्यों ने भाग लिया एवं शिविर में सम्भागियों ने खाटू वाले श्री श्याम बाबा के गाने पर नृत्य कर आनन्द लिया और शिविर की समाप्ति पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
रिपोर्टर नारायण सेन

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!