डांगी पटेल पाटीदार समाज की महारैली-महापंचायत 31 अक्टूबर को सलूंबर में, चावण्ड चौखला में दिया निमंत्रण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूंबर । आगामी 31 अक्टूबर 2025 को सलूम्बर में आयोजित होने वाली पटेल-डांगी समाज की ऐतिहासिक महापंचायत को लेकर चावण्ड चौखला के पंचों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजजनों को महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया गया। बैठक में समाज के प्रमुख धुलजी चावण्ड ने कहा कि यह महापंचायत समाज की आवाज़ को सरकार तक पहुँचाने का सुनहरा अवसर है। अब समय आ गया है कि समाज की न्यायसंगत मांगों को एकजुट होकर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाए और आगे की ठोस रणनीति तय की जाए। श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना के राष्ट्रीय संयोजक सुनील पटेल नेजपुर व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी ने बताया कि महारैली-महापंचायत में केंद्र की ओबीसी सूची में पटेल पाटीदार डांगी समाज को शामिल किया जाए। TSP क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू किया जाए। 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। जनसंख्या के अनुपात में समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मीले। राजस्थान में प्रेम-विवाह हेतु माता-पिता की सहमति वाला कानून बनाया जाए। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पटेल पाटीदार डांगी समाज को 10 बीघा भूमि आवंटित की जाए। किसानों को फसल खराब होने पर समय पर गिरदावरी एवं उचित मुआवजा दिया जाए। सरदार पटेल सेना के वैध सदस्यता लेने वाले सदस्यों को सामूहिक बीमा योजना व अन्य सरकारी सहायता का लाभ दिया जाएगा। OBC वर्ग के विद्यार्थियों को भी ST/SC की तर्ज पर आवासीय विद्यालय व हॉस्टल सुविधाएं दी जाएं। अमूल पैटर्न पर दूध संग्रहण व्यवस्था में सुधार कर पशुपालकों को सीधा लाभ दिया जाए। यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के पावन अवसर पर होगा। इस महापंचायत को समाज के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक उत्थान के संघर्ष का प्रतीक बताया जा रहा है। समाज के बुजुर्ग, युवा और मातृशक्ति—तीनों वर्गों की सक्रिय भागीदारी इस आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करेगी। कार्यक्रम का आयोजन स्थल गणेश घाटी दुदर, होटल देव पैलेस के पास, मारुति सुजुकी शो रूम के सामने, सलूंबर निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम प्रात 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह महापंचायत समाज के एकता, संगठन और स्वाभिमान का प्रतीक मानी जा रही है। समाज के वरिष्ठजनों का कहना है कि “राज उन्हीं का होता है, जिनका समाज संगठित होता है।” समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि यह महापंचायत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत सिद्ध होगी और समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी। वीरेंद्र डांगी ने बताया कि समाज की मांगों को लेकर अब समाज एकजुट हो चुका है, पटेल पाटीदार डांगी समाज संघर्ष का पर्याय माना जाता है।
इस मौके पर चौखला अध्यक्ष धूलजी पटेल, भगवानलाल पटेल धावड़िया, युवा साथी वीरेंद्र डांगी, नाथूजी कातनवाड़ा, कैलाश पटेल, कचरूभाई, वेलतराम, नारायण,विमल,निर्मल, गणेश ,भीमजी, कचरजी, भगवानजी ,गोविंद,अमृत कालुजी,मेघजी ,रोडजी, पार्षद डायालाल पाटीदार, लालजी, रामजी, दिनेश, मुकेश, अनिल, दिलीप सहित अनेक पंच एवं समाजजन उपस्थित रहे।

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!