दैनिक पब्लिक मिडिया सलुंबर लसाडिया में गला रेत कर हुई निर्मम हत्या के प्रकरण का 24 घण्टो में किया खुलासा 3 आरोपी
गिरफतार मृतक कि पत्नी ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड दिनांक 24.09.2024 व 25.09.2024 के दरमियानी रात्री करीब 1 बजे थानाधिकारी हर्षराज सिह को सुचना प्राप्त हुई कि एक लाश घाटा लालपुरा वन नाके के आगें धरियावद मुख्य सडक पर पड़ी है। थानाधिकारी द्वारा अविलंब अपने उच्चाधिकारियों को इस घटना के बारे में सूचित किया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव जिला सलुम्बर के निकट निर्देशन में अविलम्ब श्री अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलुम्बर जिला सलुम्बर के सुपर विजन मे, हितेष महेता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के नेतृत्व में हर्षराज थानाधिकारी झल्लारा मय जाब्ता, बच्चु लाल सउनि पुलिस थाना कूण मय जाब्ता व पुलिस लाईन सलुम्बर कि टिमों का गठन कर अविलम्ब मोके पर रवाना किया मौके पर पहुंच त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक कि शिनाख्त की जो श्री देला पिता रगला निवासी धामणिया खालसा के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टिमों को अलग अलग स्थानों पर रवाना कर अज्ञात मुल्जीमात की तलाश शुरू की। मृतक कि लाश का जिला चिकित्सालय सलुम्बर पर मेडिकल बोर्ड से पीएम कराया व मौके पर एफएसएल जांच टिम डॉग स्कोड को बुला कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साईबर सेल से प्राप्त सीडीआर का तकनिकी विश्लेषण व आसुचना तंत्र से अज्ञात मुल्जिमान कि तलाश की जिसमें घटना के 24 घण्टो के भितर घटना का खुलासा किया। तीन अभियुक्तो को गिरफतार किया जिसमे मृतक की पत्नी, मृतक का भाई और मृतक का साढू शामिल हे। पूछताछ में सामने आया कि मृतक की पत्नी का उसके सगे देवर के साथ पिछले 6-7 वर्षों से अवैध संबंध था और दोनो शादी करना चाहते थे. लेकिन देलाराम बीच में खटक रहा था। उसे बीच से हटाने के लिए देलाराम की पत्नी ने उसके साडू आलूराम निवासी भोजपुर को 60000 रूपये की सुपारी दी। जिसके बाद आलुराम ने देलाराम को फोन करके धरियावाद बुलाया जहा से अपने 2 अन्य मित्रो के को साथ लेकर वह देलाराम को धरियावद बांसी रोड पर सुनसान जगह ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और शव को पुनः मृतक के गांव के पास लाकर फेक दिया। पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है और आगे की कार्यवाही भी जारी है
संवाददाता : विनोद गर्ग
