किसान ने किसान गर्जना रैली निकालकर किया प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दैनिक पब्लिक मिडिया जिला सलूम्बर, 27 सितम्बर (पंजाब केसरी): भारतीय किसान संघ के बैनर तले


सलूंबर में बारिश के बीच किसानों ने भरी हुंकार शुक्रवार को किसानों ने सलूम्बर जिला मुख्यालय पर रैली और सभा की। तेज बारिश में भी किसान डटे रहे और ज्ञापन सौंपा रैली बस स्टैंड से डाल चौराहा होकर कलक्टर कार्यालय के सामने हैलीपैड ग्राउंड पर पहुंची। सभा स्थल पर प्रांत उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की स्थिति में सुधार की जरूरत है। सरकार इस ओर ध्यान देवे। सभा के दौरान दो घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही, लेकिन विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान मौके पर डटे रहे रैली में वरिष्ठ किसान नेता रघुनाथ सिंह, प्रति महामंत्री अंबालाल शर्मा, संभाग मंत्री केशव पोरवाल, प्रांत उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, जिला मंत्री भैरूलाल, जिला अध्यक्ष इंद्रसिंह, जिला उपाध्यक्ष भगवान लाल पटेल, संभाग महिला प्रमुख शारदा कलाल, जिला महिला प्रमुख दीपिका, कल्लाजी विकास संस्थान जयसमंद के नाथू सिंह राठौड़, जिला कार्यालय प्रमुख किशोर सिंह, तहसील अध्यक्ष केवाराम मीणा आदि

ज्ञापन में मुख्य बिंदु ये थे
सलूंबर जिले के सराड़ा तहसील में 300 बीघा जमीन को राजस्थान सरकार ने 2021 में बिलानाम पोषित कर दिया था, जबकि यह जमीन किसानों ने गन्ना कंपनी से खरीदी थी जिसे यथावत किसानों के

नाम कर दी जाए। 2017 व 2022 में राज्य सरकार द्वारा फसल खराबे के लिए किसानों को आपदा की

राशि जारी दिलवाई जाए। गींगला को उप तहसील से तहसील का दर्जा दिया जाए। लसाड़िया क्षेत्र में 133 केवी पावर हाउस बनाया जाए जिससे किसानों को भरपूर बिजली मिल सके। जयसमंद झील से करावली, गींगला, खरका, गुडेल, उबरदा के कई गांवों को लिफ्ट से पानी दिया जाए।

संवाददाता विनोद गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Business Parks In India