सलूंबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा उम्मीदवार शांता मीणा को दुपट्टा पहनाते हुए सलूंबर विधानसभा सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में आज सभा हुई भाजपा की सभा में सीएम भजनलाल शर्मा सलूंबर आए
और भाजपा की शांता मीणा ने आज नामांकन भरा।भाजपा उम्मीदवार को ही जीतना है और हमारा प्रत्यासी कमल है ये कहा आयोजित सभा में मुख्य मंत्री
भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब भी दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा मेरे पास आते थे तो वे सलूंबर की चिंता ही लेकर आते थे। वे मिलने आते और कई मांगों का पत्र देकर जाते थे। उनका लगाव और भाव सलूंबर की चिंता के लिए ही रहता था। इस बार बजट में जो सलूंबर को दिया उनके प्रस्ताव स्व. मीणा ही लेकर आए थे। सीएम ने कहा कि जो हमने कहा वो हम करेंगे। अमृतलाल मीणा के सपने अब शांतादेवी के रूप में पूरी करनी है। विकास की गारंटी हम लेते है।सलूंबर की सभा को संबोधित करते हुए कहा की सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि खनन के क्षेत्र में विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी। आदिवासी भाई दूसरी जगह पलायन करते है काम के लिए उनके लिए हम यहीं रोजगार उपलब्ध कराएंगे। यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए योजना बना रहे है। जयसमंद झील के जरिए सिंचाई का काम भी हम करेंगे।उन्होंने कहा कि पहले सलूंबर और सराड़ा में कानून व्यवस्था की स्थिति कमजोर थी। सड़कों पर किस तरह की स्थिति होती थी उसको हमने मजबूत किया और इस तरह की घटनाएं हमारी सरकार ने रोकने का काम किया है। सलूंबर में हजारों की संख्या में भिड़ ईखटी हुई गुंडागर्दी और पत्थरबाजी हमारी सरकार में नहीं चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी कहते है कि देश में चार जाति है, ये चार जाति है युवा, महिला, किसान और मजदूर है। हम लोकल फॉर वॉकल की बात करते है।सीएम को सलूंबर में तीर-कमान भेंट करते हुए
सीएम शर्मा ने कहा कि दो साल की भर्ती का कैलेंडर भी हमने जारी किया है। ये 90 हजार वैकेंसी हमने निकाली है। ये पोस्टे क्या दस महीने में थोड़ी खाली हुई। 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती हमने निकाली। कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वे सरकार में थे तब ये भर्ती क्यों नहीं निकाली। हमने कहा पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे। वैकेंसी निकलती रहेगी हमारी सरकार मे जो कहा वो किया उन्होंने कहा कि हमने पानी और बिजली के क्षेत्र में एमओयू किया है यहां अब परेशानियां नहीं होगी। 2027 तक राजस्थान बिजली के मामले में आत्मनिर्भर कर देंगे। किसानों को दिन में बिजली देंगे। किसान सम्मान निधि हमने देने का काम किया है। और भी बहुत कुछ सर्गीय अमृत लाला विधायक की हर मांग को पूरा करेगे
संवाददाता : विनोद गर्ग
