सांसद डॉ. मन्नालाल रावत केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की परामर्श समिति के सदस्य मनोनीत किए गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर | केन्द्र सरकार ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के लिए परामर्शदात्री समिति का गठन किया  गया है । कमेटी में उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत को सदस्य मनोनित कियागया है। समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री होंगे। उनके सहयोगी के रूप में रामनाथ ठाकुर व भागीरथ चौधरी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री होंगे। स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य चंदन चौहान सांसद लोकसभा  होंगे।पदेन सदस्य अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कानून व न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व डॉ. एल. मुरुगन, राज्य मंत्री  सूचना और प्रसारण मंत्रालय होंगे। अब  कृषि एवं कल्याण मंत्रालय के लिए परामर्शदात्री समिति में सदस्य र मनोनित किया जाना महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। सांसद 3 रावत के इस कमेटी में सदस्य मनोनित होने से दक्षिणी राजस्थान के – मेवाड़ वागड़ क्षेत्र को कृषि क्षेत्र में काफी आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ रावत ने पिछले दिनों ही मेवाड़ 5 में सीताफल की उन्नयन कृषि, गुणवत्ता व आकार बढ़ाने, अधिक पैदावार व उसके मेवाड़ का ब्रांड बनने संबंधी प्रस्ताव केंद्रीय कृषि 5 मंत्री को भिजवाए थे। कृषि से संबंधित कुछ अन्य प्रस्ताव भी सांसद रावत की ओर से पूर्व में भी भिजवाए जा चुके हैं। उनके इस समिति र में सदस्य मनोनित होने से जहां उन प्रस्तावों को गति मिल सकेगी। उसी तरह मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के निराकरण और राहत पर भी तेजी से काम हो सकेगा।

संवाददाता : विनोद गर्ग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक