28सितम्बर रविवार को काली कल्याण सक्तिपीठ कलाजी बावसी रंदेला में लगेगा भव्य मेला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्बर जिले के नोली पंचायत के रंदेला गाव मे हर वर्ष के भाति इस वर्ष 28सितम्बर रविवार को काली कल्याण सक्तिपीठ, कलाजी बावसी रंदेला में भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए आस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर आता है, और इस बार भी यहाँ हजारों की संख्या में भक्तों के उमड़ने की उम्मीद है।
* कल्लाजी राठौड़ बावसी की विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन
* अखंड ज्योति और आरती का आयोजन
* भंडारा (प्रसाद वितरण)
* मेले में लगेंगी पारंपरिक व आधुनिक झूले, खाने-पीने के स्टॉल, एवं स्थानीय उत्पादों की दुकाने
स्थानीय निवासियों सहित आस-पास के गाँवों और शहरों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस अवसर पर शामिल होंगे। मंदिर समिति व ग्राम पंचायत द्वारा मेले की सभी तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से शांति व अनुशासन बनाए रखने की अपील की है,
संपूर्ण श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण यह मेला न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि सामाजिक मेलजोल और लोक संस्कृति के संरक्षण का भी एक सशक्त माध्यम है
रिपोर्टर हितेश सुथार नोली

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!