एथलीटों की खान बना पाल धनकावाड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला मुख्यालय के गांधी ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल धनका वाडा (सेमारी)

के एथलीटों ने अपना परचम लहराया । विद्यालय की टीम से 16 बालिकाओं व एक बालक का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।पाल धनकावाड़ा नवीन सलूंबर जिले की सेमारी तहसील की सुदूरवर्ती आदिवासी बाहुल्य ग्राम उदातफला व धनकावाडा दो पंचायत है पा और दोनों पंचायतों से हर वर्ष लगभग सात से 10 विद्यार्थी स्टेंट खेलने जाते हैं अगर इनको खेल सुविधाएं व कोंच उपलब्ध हो जाए तो राजस्थान का ही नहीं अपने देश कानाम रोशन कर सकते हैंपहाड़ी क्षेत्र होने से यहां के बालक व बालिका दौड़ते भागते विद्यालय जाने की जद्दोजेहद के कारण ये अच्छे धावक बन गए और इनकी इस प्रतिभा को पाल धनकावाड़ा के खेल प्रभारी राजवीर चौधरी की अहम भूमिका रही समस्त विद्यालय का स्टाफ व गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग हमेशा इनके साथ रहा है ईश्वर लाल परमार लेम्पस उपाध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों व कोंच राजवीरसिंह चौधरी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया व अग्रीम शुभकामनाएं दीए थलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्यस्तरीय चयनित खिलाड़ी 17 वर्ष छात्रा 800 मीटर दौड़ छाया कुमारी मीणाप्रि यंका मीणा 1500 मीटर दौड़ हंसा कुमारी मीणा अंजली मीणा 3000 मीटर दौड़ आशा मीणा ललिता कुमारी मीणा 3km वाॅक प्रियंका मीणा किरण कुमारी मीणा गोला फेंक रिना मीणा 19 वर्ष छात्रा 800 मीटर दौड़ कृष्णा मीणा नेहा कुमारी मीणा1500 मीटर दौड़ चन्दा मीणा वर्षा कुमारी मीणा 3000 मीटर दौड़ कोमल कुमारी मीणा धुली मीणा 3km वाॅक दिपिका मीणा तुलसी मीणा 19 वर्ष छात्र 5km वाॅक रोशन लाल मीणा

रिपोर्ट : जितेंद्र सेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Business Parks In India

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक