सलूम्बर शीतला सप्तमी के शुभ अवसर पर नगर के रोडवेज बस स्टॉप पर यात्रियों एवं आमजन के लिए प्याऊ का शुभारम्भ हुआ। शितल प्याऊ का शुभारम्भ श्री फल वदेरा

गया और मिठाई का भोग लगाया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा जय गंगा मैया का उद्घोष किया गया। रोडवेज बस स्टॉप पर निजी बसों एवं रोडवेज बस स्टॉप पर निजी बसों एवं रोडवेज बसों के यात्रीगणों को इस गर्मी में शितल जल से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पार्षद एवं एडवोकेट रामभरोसे पुरोहित प्रहलाद पटेल विमल आमेटा रमेश चंद्र सालवी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर नारायण सेन
