लाफ्टर क्लब ने व्यायाम ठहाकों और हनुमान चालिसा बोल कर मनाया विश्व हास्य दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर। सुखाडिया समाधी पार्क में लाफ्टर क्लब के सदस्यों ने व्यायाम कर,ठहाकों और हनुमान चालिसा बोल कर विश्व हास्य

दिवस मनाया। लाफ्टर क्लब सुखाड़िया समाधि पार्क द्वारा क्लब अध्यक्ष घनश्याम नागदा एवं के एल सिसोदिया के सानिध्य और ठाकुर दास के मार्गदर्शन में विश्व हास्य दिवस हँसी और ठहाकों के साथ मनाया गया। क्लब सदस्य गोपाल कनेरिया ने कहा कि वर्ल्ड लाफ्टर डे मनाने का उद्देश्य लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है। विश्व हास्य दिवस की शुरुआत डा.मदन कटारिया ने 1998 को की थी। आज के समय में ज्यादातर लोग तनाव,चिंता और डिप्रेशन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं,ऐसे में लाफ्टर डे इस मेंटल स्ट्रेस को कम कर लोगों के जीवन में खुशी को जोड़ सकता है। उपस्थित सदस्यों ने हास्य की अलग विधाओं के साथ हंसी के ठहाके लगाए और आनन्द लिया। ओम टांक,नारायण सेन, छगनलाल जैन,अभय चित्तौड़ा, जगदीश मोड,ओम प्रकाश बजाज, प्रकाशचंद्र जैन,जगदीश कुमावत, सागरमल मेहता,जुगल किशोर रावत आदि सदस्य उपस्थित थे

रिपोर्टर नारायण सेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें