सलूम्बर। जिलें की राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा सलूंबर का सदस्यता अभियान दिनांक 1 से दिनांक 14 मई 2025 के बीच शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए संगठन के प्रांत नेतृत्व के निर्देशानुसार संचालित किया जारहा है। इसी के तहत उप शाखा के प्रथम चरण की सदस्यता की क्षेत्रवार समीक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन उपशाखा कार्यालय दुदर सलूंबर में किया गया।।
बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष गजेंद्र चौबीसा ने की। सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवार सदस्यता पंजीयन पुस्तिका की यथास्थिति से संगठन को अवगत कराया। सभी ने अपनी राशि तथा पूर्ण पुस्तिकाओं को उपशाखा मंत्री को सुपुर्द किया। इस अवसर पर विशिष्ट आतिथ्य व मार्गदर्शन संगठन के संरक्षक कृष्णकांत पानेरी का प्राप्त हुआ। बैठक में जिला मंत्री कमल आमेटा , जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सेवक, पूर्व उप शाखा अध्यक्ष मुकेश चाष्टा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश पुरी गोस्वामी, उपशाखा कोषाध्यक्ष मांगीलाल मीणा, जिला प्रतिनिधि नरेंद्र पटेल, जिला संगठन मंत्री हिमांशु भट्ट,उपशाखा सभा अध्यक्ष रमाकांत सकरावत आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी उप शाखा मंत्री नरेश चाष्टा ने दी
रिपोर्टर नारायण सेन
