सज्जनगढ़
उमानिता फाउंडेशन ने भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या से जूझ रहें विद्यार्थियों के लिए आरो लगवा कर शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाई।
सज्जन नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिल्लू राणा कॉलोनी के शिक्षक सुशील जी सेन ने बताया कि पिछले लंबे समय से विद्यार्थी विद्यालय में सप्लाई होने वाले अशुद्ध पानी की वजह से
बच्चे बार बार बीमार हो रहे थे। ऐसे में उन्होंने उमानिता फाउंडेशन के संस्थापक डॉ गौरव शर्मा से बात कर उन्हें समस्या से अवगत
करवाया। इस पर उन्होंने अपनी कार्यकारणी सदस्यों से बात कर विद्यालय में 25 लिटर प्रति घंटे क्षमता वाला आरो लगवा दिया। आरो का शुभारंभ संस्था के डॉ गौरव शर्मा, विधि डूंगरपुरिया एवं विद्यालय प्रधानाध्यापिका नगमा जी की उपस्थिति में हुआ।
रिपोर्टर गर्ग
