उदयपुर। शहर के धूलकोट चौराहा पर स्थित श्री महावीर हनुमान मन्दिर में मनोरथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री महावीर हनुमान मन्दिर में फल मनोरथ कार्यक्रम के तहत मंहत योगेश्वर निर्भय नाथ महाराज के निर्देशानुसार श्री हनुमानजी के फल मनोरथ दर्शन 4 बजे से प्रारम्भ हुए। श्रीहनुमानजी के फल मनोरथ दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रहीं और भक्तगणों द्वारा सांयकाल ढोल नगाड़ा के साथ श्रीराम भक्त श्री महावीर हनुमानजी की महाआरती की गई। श्री महावीर हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा
महाप्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री महावीर हनुमान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिश वर्मा उपाध्यक्ष शोभालाल मेनारिया मंत्री सी. पी. बंसल और गोपाल कृष्ण दशोरा सुनील लुणावत तेजाराम केवलराम जगदीश जोशी और दर्शनार्थी उपस्थित रहें
रिपोर्टर नारायण सेन
