सलुम्बर जिले के सेमारी में भव्य आतिशबाजी के साथ 40 फिट रावण के पुतले का दहन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेमारी में दशहरा पर्व को लेकर सेमारी नगर के मैदान में भरपूर आतिशबाजी के बाद करीब 40 फ़ीट उचाई के रावण

के पुतले का दहन कर लोगो ने दशहरा पर्व की खुशियां मनाई, इससे पूर्व सेमारी नगर में श्री राम लक्ष्मण जानकी हनुमानजी एवम राम रावण सेना की विशेष झांकियो के साथ बेंडबाजो पर जयकारे एवम गरबे के भक्ति गीतों पर विशाल शोभायात्रा निकाली, शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड अम्बे माता मंदिर पहुंची जहा महा आरती के बाद रावण दहन स्थल पहुंची, शोभायात्रा में सलुम्बर जिले भर के दर्जनों गांवो से आये लोगो ने रावण दहन का नजारा देखा। हजारो की संख्या में उमड़े जनसैलाब से नगर की सड़कें छोटी पड़ती नजर आई, आस्था के साथ उत्साह और उमंग के पर्व में सभी ने एक दूसरे को दशहरे की शुभकामनाये दी

रिपोर्टर : जितेंद्र पांचाल सेमारी

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!