सलूम्बर जिले के सलूम्बर नगर में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्बर जिले के सलूम्बर नगर में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ही सलूम्बर में शारदीय नवरात्रि का भव्य आरंभ हुआ। नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों द्वारा विधिपूर्वक घट स्थापना की गई और नौ दिवसीय व्रत व उपवास की शुरुआत की गई। इस अवसर पर भक्तों ने फलाहार के साथ नियमपूर्वक तप, साधना और मां दुर्गा की भक्ति आरंभ की।श्रद्धालुओं का मानना है कि नवरात्रि के दौरान की गई पूजा, व्रत और साधना से मन एवं शरीर दोनों की शुद्धि होती है, जिससे व्यक्ति जीवन की चुनौतियों का दृढ़ता से सामना करने में सक्षम बनता है।
नगर के प्रमुख क्षेत्रों भोईवाड़ा, जोगीवाड़ा, गर्गवाड़ा एवं खटीकवाड़ा में स्थित भदेरिया भेरूजी और सोनार माताजी मंदिर में भी श्रद्धापूर्वक घट स्थापना की गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी, जिन्होंने मां के जयकारों के साथ घट स्थापना की विधियां संपन्न कीं।इसी प्रकार, सलूम्बर के प्रमुख शक्तिपीठों —मां बायण माताजी,कालिका माताजी,कणगस माताजी (सुरजपोल के बाहर), विजवा माताजी,आमलिया भेरूजी,एवं खखोया भेरूजी मंदिर में भी भक्तों द्वारा विधिविधान से घट स्थापना की गई। नवरात्रि के इन नौ दिनों तक ये मंदिर भक्ति, साधना और आराधना का केंद्र बने रहेंगे। श्रद्धालु दिनभर माता की पूजा, आरती, भजन और सेवा में लीन रहेंगे। नगर में उत्सव का माहौल है और हर गली, हर चौक भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

रिपोर्टर शंकर लाल भोई

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!